The third form of goddess Durga is maa Chandraghanta. She has a half moon on her forehead. Maa chandraghanta is the epitome of peace, beauty and bravery. Grey color is dedicated to maa Durga this form. She bestowed with children to her devotees. Third Day Of Navaratri Maa Chandraghanta lucky for some Zodiac Signs.
हिंदू पंचांग के अनुसार नवरात्रि के तीसरे दिन देवी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा का पूजन किया जाता है। देवी चंद्रघंटा के सिर पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र नजर आता है। यही वजह है कि माता के भक्त उन्हें चंद्रघंटा कहकर पुकारा जाता है। बता दें कि नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की विशेष कृपा दो राशियों पर बरसने वाली हैं।
#Chandraghantama #luckyRashi #Navaratrithirdday